दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रात का खाना खाने के लिए लुधियाना में ऑटो वाले के घर पहुंचे। केजरीवाल ऑटो में बैठकर ही ऑटो चालक के घर पहुंचे। हालांकि केजरीवाल की ऑटो पॉलिटिक्स की सच्चाई भी सामने आ गई। दरअसल, जिस ऑटो चालक ने केजरीवाल को डिनर के लिए बुलाया था, वो आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता का भाई है।
AAP की पंजाब इकाई ने सोमवार को लुधियाना के पंजाबी भवन में अरविंद केजरीवाल की टैक्सी और ऑटो वालों के साथ मीटिंग रखी। मीटिंग में ऑटो चालक दिलीप कुमार तिवारी ने केजरीवाल से कहा, ‘सर, आप ऑटो संचालकों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि आप मेरे घर खाना खाएं।’ इस पर केजरीवाल ने कहा, आज रात को ही आ जाऊं? भगवंत मान और हरपाल सिंह चीमा को ले आऊं।’ इस पर दिलीप ने कहा, ‘बिल्कुल। मैं आपको अपने ऑटो में ही ले जाना चाहता हूं।’
भाई बोला- लंबे समय से जुड़े हैं AAP से
केजरीवाल को खाने पर इनवाइट करने वाले दिलीप कुमार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उनके भाई महेंद्र कुमार तिवारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह काफी समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं और लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में जाते रहते हैं। दिलीप भी पार्टी के ऐसे कार्यक्रमों में जाते रहते हैं।
खाने के बाद बोले- जैसा मैं खाता हूं, वैसा ही स्वाद था
हालांकि केजरीवाल की इस ऑटो पॉलिटिक्स की सच्चाई उस समय खुल कर सामने आ गई जब उन्होंने ऑटो चालक दिलीप के घर से निकलकर खाने की तारीफ की। केजरीवाल ने कहा कि खाना स्वाद था। मैं बिना मिर्च वाला खाना खाता हूं और यहां वैसा ही था।
इतना कहकर वह फिर से एक बार घर के भीतर गए। उन्होंने दिलीप के साथ फोटो भी खिंचवाई। केजरीवाल दिलीप के घर आए ऑटो में बैठकर थे और उन्हें ले जाने के लिए दिल्ली नंबर की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी पहले ही पहुंच चुकी थी। पता चला है कि ऑटोवाले के घर खाने में आलू-गोभी की सब्जी, दाल, रोटी और चावल बने थे। मूली और चुकंदर का स्लाद था।
ऑटो वालों ने बताई अपनी समस्याएं
इस मीटिंग में लुधियाना की अलग-अलग ऑटो व टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों, सदस्यों व ड्राइवरों को बुलाया गया। मीटिंग में सैकड़ों ऑटो और टैक्सी वाले पहुंचे। मीटिंग में ऑटो व टैक्सी वालों ने अपनी समस्याएं रखी और बताया कि पंजाब में आरटीए, ट्रैफिक पुलिस व पंजाब पुलिस के मुलाजिम उन्हें परेशान करते हैं। पुलिस व दूसरे सरकारी महकमे उनके हजारों रुपए के चालान करते हैं। गाड़ियों की पासिंग के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता है और उनसे पैसे मांगे जाते हैं।
मीटिंग के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वाले की बात उनके दिल को छू गई इसलिए उन्होंने तुरंत उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया। उनके साथ भगवंत मान और हरपाल चीमा भी आएंगे।