समाजवादी पार्टी (एसपी) ने संबंधित सभी छात्रों का कोविड टीकाकरण होने के बाद ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं कराने की मांग दोहराई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा ‘पहले टीका, फिर परीक्षा।’
बता दे, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग कर चुके हैं कि पहले यूपी बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को टीका लगाया जाए, उसके बाद ही इम्तेहान की बात की जाए। इस बीच, समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने भी परीक्षाओं के सिलसिले में किसी का नाम लिए बगैर एक ट्वीट में कहा ‘बच्चे नहीं हैं आपके तो क्या हुआ, दूसरों की चिंता समझो। पहले टीका फिर परीक्षा। छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करे भारत सरकार।’
अखिलेश यादव के इस टीवीट पर ट्रोलर्स ने खूब मजे लिए और उन्हें BJP की वैक्सीन वाले उनकी वयान की याद दिलाई। वगीशा नाम की एक यूजर ने अखिलेश को जवाब देते हुए पूछा, ‘ये भी बता दो कौन सा टिका, BJP वाला या नॉन BJP वाला।
रोहित चहल ने लिखा, “आपने मोदी जी वाला बीजेपी वाला “भारतीय” टीका लगवा लिया क्या या फिर आपका समाजवादी का लाल टोपी का अलग से चीन से टीका आ गया है?”
मोनिका राठी नाम की एक यूजर ने लिखा, “इन लोगों ने अपनी घटिया राजनीति चमकाने के लिए भोली जनता के मन में संदेह पैदा किया, भगवान करें इन लोगों को इनके कुकर्मों की सज़ा जल्द मिले”
संजय श्रीवास्तव ने बहुत मजेदार जवाब दिया “भैया आपने कहा था भाजपा का टीका नहीं लगवाने को, जब आपकी सरकार आएगी तो सबको सपाई टीका फ्री में लगेगा. मेरा लड़का आपका फैन है इसलिए टीका नहीं लगवा रहा. कृपया जल्दी टीका बनाइये”
अखिलेश के टीवीट पर पत्रकार अनुराग मुस्कान ने लिखा “टीका मिल कहाँ रहा है सर, देखिए सरजू और बिरजू कितने परेशान हैं इस बात को लेकर”
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण स्थगित की गई इस साल की उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य सरकार अब तक कोई फैसला नहीं ले सकी है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जिस तिथि को बोर्ड परीक्षा के आयोजन का सुझाव मिलेगा, उस तारीख पर परीक्षा कराकर एक महीने में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उनके अनुसार, फिलहाल परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है।