कोरोना महामारी की शुरुआत से ही फर्जी खबरों को फैलाने और केंद्र सरकार पर निशाना साधने में विपक्षी पार्टियाँ और वामपंथी पत्रकार कोई कसर बाकी नही छोड़ रहे है। इस काम में लगातार अपना योगदान दे रहे हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है। देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है और बड़ी तादाद में पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। जिससे देश की मेडिकल व्यवस्था चरमरा गई है।
बात चाहे आम ट्रोलर्स की हो, बड़े-बड़े बुद्धिजीवियों की हो, सेलिब्रिटीज की या फिर वामपंथी पत्रकारों की हर कोई कोरोना के जरिये अपने एजेंडे पर काम कर रहा है। इन सबने 2020 से लेकर अब तक न जाने कितनी तरह फेक न्यूज फैलाकर अपना एजेंडा चला रहे है।
देश के हस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये जहां एक तरफ केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ राणा अयूब जैसे पत्रकार सरकार पर निशाना साध रहे है और अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रमाण दे रहे है। राणा अयूब ने ऑक्सीजन के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए अपने ट्वीट में हिन्दू राष्ट्र का जिक्र किया। राणा अब ने लिखा, “हमे हिन्दू राष्ट्र नही ऑक्सीजन चाहिए”
राणा अयूब के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें करार जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा, “हमें हिन्दू राष्ट्र भी चाहिए और ऑक्सीजन भी..”
एक अन्य यूजर ने लिखा-
इन्होंने लिखा-
रमाकांत नाम के यूजर ने लिखा, “हमें oxygen चाहिए हिन्दू राष्ट्र चाहिए। बंगाल में मोदी जी की जीत चाहिए। कश्मीर में आतंकवादियों का सफाई चाहिए। Rohingya मुक्त भारत चाहिए। NRC और CAA का implementation चाहिए”
पवन गुज्जर नाम के यूजर ने लिखा, “अच्छा मुस्लिम राष्ट्र जो है दुनिया में उनके पास ऑक्सीजन के भंडार है वहा कोई दिक्कत नहीं है। कब तक अपने छुपे हुए चोले के पिछे से वार करते रहोगे आप।”