हरिद्वार के लक्सर में खानपुर विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा ने भगवान महाराजा भागीरथ की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर सैनी समाज का जन सैलाब कार्यक्रम में उमड़ा. इस दौरान उमेश शर्मा ने लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने लोगों को महाराजा भागीरथ के आदर्शों पर चलने के लिए कहा. वहीं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ विवाद के चलते उमेश कुमार को हाउस अरेस्ट किया गया है.
गौरतलब है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा लक्सर में रोडवेज के बराबर में भगवान महाराजा भागीरथ की विशाल प्रतिमा को स्थापित करने का ऐलान किया गया था. जिसे उन्होंने पूरा करने का काम किया. हाल ही में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ विवाद के चलते उमेश कुमार हाउस अरेस्ट हैं. जिसके चलते लक्सर में उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सोनिया शर्मा ने महाराजा भागीरथ जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया.
इस मौके पर सैनी समाज का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कार्यक्रम में सैनी समाज द्वारा सोनिया शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं बाहर से आए कलाकारों द्वारा संगीत की धुनों पर सुंदर प्रस्तुति दी गई. हरियाणा के सिंगर अमित सैनी ने कार्यक्रम में समा बांधी और उनके गीतों पर लोग झूमते नजर आए. कार्यक्रम में सोनिया शर्मा ने खानपुर विधायक उमेश कुमार का संदेश मंच से लोगों को सुनाया. उन्होंने कहा कि उनके विधायक के द्वारा जो वादा किया गया था, उसे पूरा करने का काम किया गया है.
सोनिया शर्मा ने कहा कि विधायक उमेश कुमार हमेशा से ही सर्वसमाज को एक साथ लेकर चलते हैं और भगवन महाराजा भागीरथ पर उनकी अटूट आस्था है. वहीं बीते दिनों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश शर्मा के बीच जुबानी जंग के बाद फायरिंग घटना घटित हुई थी. तनाव की स्थित बनने के बाद पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था बनाई हुई है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.