Home > उत्तराखण्ड > सीएम धामी के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे दिल्ली, कैबिनेट विस्तार की चर्चा,

सीएम धामी के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे दिल्ली, कैबिनेट विस्तार की चर्चा,

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दस दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं चल रही हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद से ही दिल्ली में हैं. अब इस मामले पर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भी आज दिल्ली बुलाया गया है. हालांकि, महेंद्र भट्ट अपने इस दौरे को सदन की कार्यवाही से जोड़ा है.

दिल्ली में हो रहा मंथन, नेता भी दे रहे संकेत: बीते दिनों महेंद्र भट्ट साफ कर चुके हैं कि जल्द ही उत्तराखंड में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. कुछ मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है. कुछ नए चेहरे पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. बीते दिनों एक मंत्री द्वारा दिए गए बयान को ढाल बनाकर कुछ संगठन और राजनेता कैबिनेट मंत्री के खिलाफ आक्रोशित हैं. इतना ही नहीं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी कोटद्वार में मंत्री के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा उन्हें इस बारे में आलाकमान को जो बताना था वह बता दिया गया है. मतलब साफ है कि प्रदेश की राजनीति में कुछ नेताओं की होली बेरंग तो कुछ नेता रंगों में सराबोर होने वाले हैं.

हाईकमान के पास पूरी जानकारी, फैसले का इंतजार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में कुछ संगठन के नेताओं के साथ-साथ अन्य कुछ कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज रात या फिर कल सुबह तक वह देहरादून पहुंच सकते हैं. दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिल्ली पहुंच चुके हैं. कल वह बीजेपी ओर राज्यसभा से जुड़ी बैठक में शामिल होंगे. महेंद्र भट्ट के मुताबिक सोमवार से सदन की कार्रवाई में पहुंचने के लिए वह आज ही दिल्ली पहुंचे हैं. कैबिनेट विस्तार कब और कैसे होगा? इस बारे में आलाकमान तय करेगा. उन्होंने अपनी तरफ से जो भी जानकारी देनी थी वह आलाकमान को दे दी है.