Home > उत्तराखण्ड > देहरादून से मसूरी के लिए शुरू होगा हवाई सफर, नैनीताल और बागेश्वर के लिए भी शुरू होगी हेली सेवा

देहरादून से मसूरी के लिए शुरू होगा हवाई सफर, नैनीताल और बागेश्वर के लिए भी शुरू होगी हेली सेवा

देहरादून: राज्य सरकार ने उत्तराखंड में हवाई यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संभावना है कि इस महीने के अंत तक देहरादून से बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इन सेवाओं के आरंभ के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात, इन तीन स्थानों के लिए हवाई सेवाओं का आरंभ किया जाएगा। यूकाडा ने बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हवाई सेवा प्रारंभ करने हेतु निजी हेलीकॉप्टर कंपनियों के साथ सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। शीघ्र ही इन मार्गों के लिए किराए का निर्धारण भी किया जाएगा।

इन सेवाओं को शुरू करने के लिए बागेश्वर और नैनीताल में हेलिपैड का निर्माण किया जा रहा है। देहरादून से बागेश्वर के लिए पवन हंस और नैनीताल के लिए हेरिटेज एविएशन कंपनी को चुना गया है। इन सेवाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ आपातकालीन स्थितियों में बचाव और राहत कार्यों में भी सहायता मिलेगी।