मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सेवा का वर्चुअल रूप से फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार अन्य पर्यटन स्थलों के लिए भी हैलीसेवा की तैयारी कर रही है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन विभाग की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत शुरू इस सेवा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस हवाई सेवा की लंबे समय से प्रतीक्षा थी। यह सिर्फ हवाई सेवा नहीं, बल्कि रिवर्स पलायन का मार्ग भी है, इससे प्रवासी उत्तराखंडियों की वापसी की राह आसान होगी।

पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी भट्ट कार्यक्रम को रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिल्ली से वर्चुअल रूप में संबोधित करते हुए कहा कि इस सेवा से पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ और चंपावत के विकास के लिए केंद्र ने 140 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।