तनिष्क के विवादास्पद विज्ञापन के बाद देश मे एक अजब माहौल देखने को मिल रहा है। जहाँ एक तरफ लोगों ने तनिष्क के विज्ञापन का जमकर विरोध किया तो दूसरी तरफ एक तबका ऐसा भी है जो इसे जस्टिफाई करने में लगा हुआ है। इस विज्ञापन को कुछ लोग गंगा-जमुनी तहजीब बता रहे है। हालांकि बहिष्कार के बाद तनिष्क ने अपना एड यूट्यूब से हटा लिया और लिखित रूप में इस कृत्य के लिए खेद प्रकट किया है।
इस विज्ञापन के बाद लोग फिजूल के सवाल भी खभ कर रहे है। अब जरा इसे देखिये ट्वीटर पर एक यूजर ने ABP न्यूज़ की एंकर से क्या सवाल पूछा। दिनेश अग्रवाल नाम के यूजर ने पूछा, “.@RubikaLiyaquat #तनिष्कजिहाद क्या आप देश के सामने लाइव टीवी पर अपनी बेटी की शादी किसी युवा दलित हिंदू के साथ करने की प्रतिज्ञा कर भाई चारे का संदेश देने का साहस कर सकती हो…?”
रुबिका लियाकत सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है। रुबिका लियाकत ने इस सवाल का बहुत ही सटीक जबाब दिया जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे है। उन्होंने लिखा, “मैं अपनी बेटी की,उसकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ किसी भी लड़के से शादी करवाने का दुस्साहस क़तई नहीं कर सकती। उसकी मर्ज़ी से वो हिंदू, मुसलमान, दलित, सिख, ईसाई, नास्तिक किसी से भी शादी कर सकती है… मैं उसकी माँ हूँ मालिक नहीं”
जानिये क्या है तनिष्क का विज्ञापन विवाद: तनिष्क के इस विज्ञापन में एक हिंदू महिला को दिखाया गया है, जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है। वीडियो में इस महिला का गोदभराई का का फंक्शन दिखाया गया है। दूसरी तरफ मुस्लिम परिवार बड़े ही प्यार से हिंदू कल्चर के हिसाब से सभी रस्मों को करता है। अंत में प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है, “मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” इस पर उसकी सास जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?”