Home > उत्तराखण्ड > पत्रकार सुशांत सिन्हा ने ऑनलाइन सर्वे में पूछा “बंगाल में कौन जीतेगा?” 1.70 लाख लोगो ने दिया जवाब, रिजल्ट में BJP आगे

पत्रकार सुशांत सिन्हा ने ऑनलाइन सर्वे में पूछा “बंगाल में कौन जीतेगा?” 1.70 लाख लोगो ने दिया जवाब, रिजल्ट में BJP आगे

पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. पिछले दो बार से राज्य में ममता बनर्जी की सरकार बनती आ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 211 सीटों पर कब्जा जमाया था. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी. आठवें और अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी.

इस बार टीएमसी ने 291 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. ममता बनर्जी ने एलान किया है कि वो नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से होगा. पिछली बार टीएमसी ने 293 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया था और 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 291 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 92 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 44.91 फीसदी वोट मिले थे.

बंगाल चुनाव के मद्देनजर हर न्यूज़ चैनल ओपिनियन पोल कर रहे है और बता रहे है कि को सी पार्टी कितने सीटें जितने में सफल होगी. इसके साथ ही वो राज्य में राजनीतिक पार्टियों को मिल रहे वोट प्रतिशत भी बता रहे है. गौरतलब हो अभी तक जितने भी राष्ट्रीय न्यूज़ चैनेलो के ओपिनियन पोल सामने आए है लगभग सभी में ममता बनर्जी वापसी करती दिख रही है.

अब बात करते है एक ऑनलाइन सर्वे की, जिसे मशहूर पत्रकार सुशांत सिन्हा ने अपने ट्विटर एकाउंट से पोस्ट किया और बंगाल चुनाव पर लोगों की रे जानने की कोशिश की. इस ऑनलाइन सर्वे में लगभग 1 लाख 70 हजार लोगों ने भाग लिया और अपना उत्तर दिया.

सर्वे में पूछा गया था “बंगाल कौन जीतेगा?” इस सर्वे का फाइनल रिजल्ट आ गया है और 51% लोगो का मानना है कि BJP जीतेगी जबकि 41% लोग TMC को जीतते हुये देख रहे है, वही कांग्रेस और लेफ्ट को लोगो ने कोई खाश तवज्जो नही दिया है।