बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां पूरा दम खम लगा रही है। बंगाल में TMC और BJP में घमासान जारी है तो वही दूसरी तरफ असम में बीजेपी कैंडिडेट की कार में ईवीएम मिलने के बाद से कांग्रेस ने हमलावर रुख अपना लिया है। हालांकि इस पूरे मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने 4 निर्वाचन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा चुनाव कराने का फैसला लिया गया है।
EVM की हेराफेरी और विश्वसनीयता पर अपना-अपना पक्ष सभी पार्टियों ने रखा है। आज तक न्यूज़ चैनल के लाइव डिबेट में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने BJP पर जमकर निशाना साधा। सुप्रीम श्रीनेत ने पूछा, “अगर यही EVM कांग्रेस कैंडिडेट की गाड़ी में मिलता तो क्या भाजपा के अंदर हाहाकार नहीं मच जाता?” इसके साथ ही सुप्रिया ने इस पूरे मामले में मीडिया की भूमिका पर भज सवाल खड़े किए और पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
सुप्रिया श्रीनेत द्वारा पत्रकारों पर सवाल उठाने पर रोहित सरदाना ने उन्हें आड़े हाथों लिया, रोहित ने कहा “जिस थाली में खाते है उसको लात नही मारना चाहिये, और हमारे पत्रकारों के रिपोर्ट और डॉक्यूमेंट कांग्रेस के नेता सुबह से चमकाते चल रहे है। और आप कह रही है कक मीडिया कुछ नही कर रहा है।”
आगे रोहित सरदाना ने कहा “आप निष्पक्ष पत्रकारिता की बात मत करिये, आप पत्रकार रहते जाकर कांग्रेस से चुनाव लड़ी आप क्या निष्पक्ष रही होंगी।
बता दें कि असम में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कार में ईवीएम मशीन देखी गई। बताया गया कि यह कार पथरकंडी से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की है। इस वीडियो पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी, शशि थरूर समेत कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘EC की गाड़ी खराब, भाजपा की नीयत खराब, लोकतंत्र की हालत खराब!’