उत्तराखंड शासन ने कई आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। धामी सरकार ने 24 अधिकारियों के विभागों में बदलाव करके पूरी कोर नौकरशाही का चेहरा बदलने की कोशिश की है। देहरादून के डीएम भी बदल दिए गए हैं। सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार 24 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। डा० आर राजेश कुमार को देहरादून का नया डीएम बनाया गया है।
नौकरशाही में किए गए फेरबदल में बड़े नामों में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार का नाम सबसे उपर है। उनसे कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग वापस लिया गया है, जबकि उन्हें अपर मुख्य सचिव वित्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा वापस लिया गया है, उन्हें अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रमुख सचिव आर के सुधांशु से ग्रामीण निर्माण विभाग वापस लिया गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालयी शिक्षा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा वापस लिया गया है उन्हें सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सचिव नितेश कुमार झा से गृह एवं कारगार वापस लिया गया है, उन्हें सचिव पंचायतीराज एवं निदेशक पंचायतीराज की जिम्मेदारी सौंपी गई हैै।
सचिव श्रीमती राधिका झा से उर्जा, वैकल्पिक उर्जा एवं स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें सचिव विद्यालयी शिक्षा, प्राथमिक-माध्यमिक, औद्यौगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आशीष कुमार श्रीवास्तव को हटाया जिलाधिकारी देहरादून के पद से अभी कोई नई तैनाती नहीं दी गई है, हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव सिंचाई बनाया गया वहीं पंकज पांडे को सचिव राजस्व बनाया गया है। आईएएस दीपक रावत को प्रबंध निदेशक यूपीसीएल, प्रबंध निदेशक पिटकुल एवं निदेशक उरेडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है- आगे पढ़िए पूरी लिस्ट-