देहरादून : स्वास्थ्य विभाग के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल कॉलेजों हेतु समूह ‘ग’ के अंतर्गत टेक्नीशियन संवर्ग में 306 रिक्त पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए अभ्यार्थी के पास बोर्ड की वेबसाइट पर अगस्त 16 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का मौका होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने तथा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि सितंबर 15 शाम पांच बजे तक होगी।
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org पर दिनाक 16 अगस्त, 2021 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है। ऑनलाईन आवेदन भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर, 2021 ( सांय 05:00 बजे ) तक है। आयु सीमा 18 से 42 साल तक तय की गई है। आवेदन शुल्क सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए ₹300 और बाकी अन्य सभी वर्गों के लिए जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर, उत्तराखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं दव्यांग जनों के लिए ₹150 तय किया गया है। विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली – भाँति आध्ययन कर लें।
पदों का विवरण-
राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के टेक्नीशियन संवर्ग के रिक्त 306 पदों पर निकली भर्ती 2
ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने के लिए आवेदकों को पहले UKMSSB की वेबसाईट www.ukmssb.org पर Apply Now में जाकर लिंक पर क्लिक कर अपना Registration करना अनिवार्य होगा। आवेदकों को Registration करने के लिए वैध ई-मेल आई.डी. और मोबाईल नम्बर का होना आवश्यक है। Registration करते समय जिस पद हेतु आवेदन किया जा रहा है उस पद का चयन करें तथा पद कोड अंकित करें।
आवेदकों को Registration प्रोफाइल में दी गई सभी सूचनाओं को ध्यान से भरना होगा और इसे सुरक्षित (Save) करना होगा। नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की ईमेज को स्कैन कर अपलोड कराना होगा। फोटो साइज (पासपोर्ट साइज) (अधिकतम 50 केबी) (JPG Format) स्कैन किये हुए हस्ताक्षर का साईज (अधिकतम 50 केबी) (JPG Format) में अपलोड करना होगा। Registration Number के साथ लॉग-इन होने के पश्चात् आवेदक ऑनलाइन आवेदन लिंक के तहत सक्रिय विज्ञापन देख सकते है।