Saturday, April 19, 2025
Home > उत्तराखण्ड > डारेक्टर रोहित शेट्टी ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोले- आज जो कुछ भी हूं अजय देवगन की वजह से..

डारेक्टर रोहित शेट्टी ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोले- आज जो कुछ भी हूं अजय देवगन की वजह से..

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के सितारे इस समय सातवें आसमान पर हैं। उनकी फिल्म सूर्यवंशी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रोहित शेट्टी इस समय सफलता की गारंटी बन चुके हैं। वह जिस प्रोजेक्ट को हाथ लगाते हैं, वह कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है। सूर्यवंशी फिल्म की कामयाबी को लेकर रोहित काफी खुश हैं, लेकिन हाल ही में रोहित अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। रोहित ने कहा कि संघर्ष के दिनों में उन्हें मात्र 35 रुपए मिलते थे।

आपके पिता एक्शन डायरेक्टर थे तो सफर आसान रहा होगा?
संडे ब्रंच नाम के चैट शो पर रोहित ने कहा कि 90 के दशक में उनका बॉलीवुड में डेब्यू चीफ असिस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर हुआ था और करियर की शुरुआत में उन्हें पगार के तौर पर मात्र 35 रुपए मिलते थे।उन्होंने कहा कि उनके परिवारी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। बता दें कि रोहित शेट्टी के पिता फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर थे। जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड बैकग्राउंड होने की वजह से आपकी यात्रा तो आसान रही होगी। इसको लेकर रोहित ने कहा, नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं था, लोगों को ऐसा लगता है कि चूंकि पिता फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर थे तो मेरे लिए आसान रहा होगा, लेकन ऐसा बिल्कुल भी नहीं थी। शुरुआत में पगार के तौर पर मात्र 35 रुपए मिलते थे। उन्होंने कहा कई बार ऐसा हुआ की काम की वजह से उन्हें भूखा भी रहना पड़ा।

हमारा अपना घर भी नहीं था, शूटिंग पर पैदल जाता था
उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि कई बार पैदल चलकर शूटिंग पर जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जब मैंने काम करना शुरू किया तो हमारे पास घर भी नहीं था, हम दहिसर में अपनी नानी के घर पर रहते थे और मैं शूटिंग के लिए पैदल दहिसर से अंधेरी आता था, जिसमें करीब 2 घंटे लगते थे।

वह कौनसा स्ट्रीट फूड है जिसे आप स्ट्रगल के दिनों में अक्सर खाते थे
इस पर रोहित ने कहा कि मुंबई में स्ट्रगलर्स का सबसे प्रिय, प्रिय इसलिए क्योंकि वह सबसे सस्ता होता है, वड़ा पाव ही होता है। मैं भी वड़ा पाव या समोसा पाव ही खाता था। कभी कभार पाव भाजी खा लेता था।

आज जो कुछ भी हूं अजय देवगन की वजह से
रोहित शेट्टी ने कहा कि अजय और मेरा करियर फिल्मों में एक साथ शुरू हुआ था, उनकी जितनी भी फिल्में बनीं मैं कहीं क कहीं उन फिल्मों का हिस्सा था। उसके बाद अजय ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला। उन्होंने कहा कि मुझे मेरी पहली फिल्म जमीन भी अजय सर की वजह से ही मिली। हालांकि वह इतनी चली नहीं, लेकिन उन्होंने मेरा साथ नहीं छोड़ा और फिर हमने साथ में गोलमाल की और वह सुपरहिट साबित हुई। शेट्टी ने कहा कि मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं कि आज में जो कुछ भी हूं अजय देवगन की वजह से हूं।