दिल्ली: के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को ऐसा देखने को मिला जिसे देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. मेट्रो स्टेशन की दीवार से एक लड़की ने छलांग लगा दी. हालांकि, राहत की बात ये है कि CISF और पुलिस के जवानों ने मिलकर लड़की की जान बचा ली. इस वीडियो को CISF के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. 25 साल की यह लड़की मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदती हुई दिखाई दे रही है.
ये घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है. जब पंजाब की रहने वाली 25 साल की दिव्या मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ जाती है और वहां से खुदकुशी की कोशिश करती है. तभी CISF के जवानों की नजर लड़की पर जाती है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मौजूद CISF के QRT के जवान लड़की को समझाने की कोशिश करते हैं उसको बातों में उलझाए रखते हैं. लेकिन लड़की पर किसी भी बात का असर नहीं पड़ता है.
फिर CISF के जवान और आस-पास देख रहे लोग इकठ्ठा होते हैं. 55 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नीचे जवान कंबल लेकर खड़े होते हैं. जैसे ही लड़की ऊपर से नीचे कूद जाती है तो जवान उसे नीचे पकड़ लेते हैं और उसकी जान बच जाती है.
ऊपर से गिरने के बाद लड़की को आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां उसके पैर में चोट पाई गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की पंजाब की रहने वाली है और गुरुग्राम में नौकरी करती है. बुधवार शाम को ही लड़की पंजाब के गुरदासपुर से दिल्ली आई थी और सुबह उसने ये कदम उठाया.
लड़की मूकबधिर है और उसके माता-पिता भी मूकबधिर हैं. इसी वजह से खुदकुशी करने की कोशिश के बारे में ठीक से पता नहीं चल पा रहा है. लड़की के घर वालों का पुलिस आने का इंतजार कर रही है.