Home > उत्तराखण्ड > उत्तराखंड: रुड़की में कोहरा बना काल, दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत.. 1 बुरी तरह घायल

उत्तराखंड: रुड़की में कोहरा बना काल, दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत.. 1 बुरी तरह घायल

रुड़की: रुड़की में सोमवार 25 नवंबर को भीषण दर्दनाक हादसा हो गया। कोहरे के चलते एक कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। भीषण हादसे में बिहार के दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। घायल चालक को मेरठ रेफर किया गया है। साथ ही घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है। जबकि पुलिस ने कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया।

दो युवकों की मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह एक कार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही कार मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव के सामने पहुंची तो घना कोहरा छाने के कारण कार आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक हादसे के बाद मौके पर ही वाहन को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कार चालक को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बाकी दो मृतकों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घायल और मृतकों की पहचान
इस सड़क हादसे का शिकार मृतकों की पहचान विकास कुमार (22 वर्ष) पुत्र चन्द्रू पासवान निवासी ग्राम करेला जिला मुजफ्फरपुर बिहार और प्रिंस कुमार (22 वर्ष) पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम बस्तियारनपुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार, के नाम से हुई है। इनके कार चालक, जो कि गंभीर रूप से घायल है, उनका नाम सागर, निवासी नजफगढ़ दिल्ली बताया जा रहा है