कोरोना वायरस की वजह से भीड़ भाड़ वाले जगह पूर्ण रूप से बंद थे जिसमें सिनेमा हॉल भी एक था। अब अनलॉक 5 में कई महीनों से बंद पड़े सिनेमा हॉल कुछ शर्तों के साथ 15 अक्टूबर से खुल रहे हैं। अनलॉक 5 के गाइडलाइंस के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। इस खबर से बॉलीवुड सेलेब्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस फैसले पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी अपनी खुशी जाहिर की।
अभिषेक बच्चन ने अनलॉक 5 में हुए इस घोषणा के बाद अपनी खुशी जहीर करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,‘ इस हफ्ते की सबसे अच्छी खबर!!’ अभिषेक के इस खुशी भरे ट्वीट पर कुछ लोग तंज कसने लगे। कई लोग अभिषेक को ट्रोल भी करने लगे। एक यूज़र ने लिखा कि आप वही है न जिसे कोरोना हुआ था तो लोगो से घर मे रहने की अपील कर रहे थे।
तो वही एक दूसरे यूजर ने अभिषेक के पोस्ट पर सवाल करते हुए पूछा, ‘ लेकिन क्या तब भी आप बेरोजगार नहीं रहने वाले हैं?’ इस सवाल का जबाब अभिषेक बच्चन ने बहुत बेहतरीन तरीके से दिया उन्होंने लिखा- “यह आप लोगों यानी दर्शकों के हाथों में है। अगर आप हमारा काम पसंद नहीं करते, हमें हमारा दूसरा काम नहीं मिलता है। इसलिए हम पूरी क्षमता के साथ अपना बेस्ट देने के लिए काम करते हैं और अच्छे की उम्मीद, प्रार्थना करते हैं।”
इस पर एक दूसरे यूज़र ने उन पर तंज कसते हुए पूछा, ‘आपको द्रोणा के बाद फिल्में कैसे मिलीं?’ आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की 2008 में आई फिल्म ‘द्रोणा’ बहुत बड़ी फ़्लॉप साबित हुई थी। ट्विटर यूज़र के इस सवाल का जवाब भी अभिषेक बच्चन ने दिया। उन्होंने लिखा, ‘नहीं मिली। मुझे कई फिल्मों से निकाला गया और किसी फिल्म में कास्ट होना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था। लेकिन हम उम्मीद के साथ जीते हैं और कोशिश करते रहते हैं, अपने लक्ष्यों को पाने की उम्मीद में काम करते हैं। आपको हर रोज़ उठकर अपने लिए संघर्ष करना पड़ता है। जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। जब तक जीवन है, संघर्ष है।’
गौरतलब हो, अभिषेक बच्चन की आखिरी फ़िल्म 2018 में आई थी। उसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नही आये है। इसी वजह से लोग उन्हें बेरोजगार कहकर ट्रोल कर रहे है।
Source: Jansatta