Home > उत्तराखण्ड > पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए अमिताभ बच्चन तो यूजर्स उठाने लगे सवाल, बोले- पैसों की क्या कमी..आपसे ये उम्मीद नही थी

पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए अमिताभ बच्चन तो यूजर्स उठाने लगे सवाल, बोले- पैसों की क्या कमी..आपसे ये उम्मीद नही थी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों से तो फैंस का दिल जीतते ही हैं। साथ ही विज्ञापनों के जरिए भी लोगों को खूब आगाह करते हैं। केबीसी के दौरान बिग बी को आरबीआई का विज्ञापन करते हुए देखा जाता है। इसके लिए फैंस उनकी तारीफ भी करते हैं। लेकिन इस बार बिग बी ने एक ऐसा विज्ञापन कर दिया है जिसके बाद हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। अमिताभ के फैंस उनके इस रूप से हैरान हैं।

विज्ञापन में अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह कमला पसंद के स्वाद को अनोखा बताते हुए उसका सेवन करते दिख रहे हैं। इस विज्ञापन पर यूजर्स नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। हरीश चाड नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तो शॉक रहा गया जब मैंने कमला पसंद के विज्ञापन में अमिताभ जी को देखा।’

दीपक मौर्य नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अमिताभ सर, आपको पैसों की दिक्कत है क्या जो आप गुटखा बेच रहे हैं?’ महातम सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सदी के महानायक हैं, पैसों के लिए कुछ भी।’ अक्षय शुक्ला नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘अब ये टाइम आ गया अमिताभ जी का, जो पहले ऐसे विज्ञापन नहीं करते थे, वो भी करना पड़ रहा है।’

कृति नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अमिताभ बच्चन जी, कमला पसंद का ये विज्ञापन देखकर बड़ी निराशा हुई। आप जैसे स्टार्स पान मसाला के खिलाफ जागरूकता फैलाने के बजाए लोगों को इसे खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कम से कम आप तो ये नहीं करते।’

रोहित अरोड़ा ने लिखा, ‘ऐसी अस्वास्थ्यकर चीजों को प्रमोट करना बंद कीजिए।’ अर्पिता मिश्रा नाम के एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘अमिताभ सर, आपको क्या जरूरत पड़ गई पान मसाला का विज्ञापन करने की। आप करोड़ों लोगों के लिए एक उदाहरण हैं, लोग आपसे प्रेरित होते हैं। लेकिन आप पान मसाला को प्रमोट कर समाज को एक गलत संदेश दे रहे हैं।’

अमित कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी।’ एल्फिन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘हद हो गई पैसों की। सर ये क्या कर रहे हैं? आपको शोभा नहीं देता ये करना।’

बता दें कि अमिताभ बच्चन इस समय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड में बिग बी की तरह ही कई सारे सितारे हैं जो विज्ञापन कर मोटी कमाई करते हैं। ये विज्ञापन लोगों को काफी हद तक बरगलाने में भी कामयाब साबित होते हैं। लोग अमिताभ बच्चन को अपना आइडियल मानते हैं, ऐसे में उनका पान मसाला का विज्ञापन करना युवाओं में गलत मैसेज दे सकता है।