वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर भारी विवाद मचा हुआ है। इसके मेकर्स और एक्टर्स पर यूपी में कई जगह एफआईआर भी दर्ज़ किए जा चुके हैं। इस वेब सीरीज के कुछ सीन्स में हिंदू देवी- देवताओं का मखौल उड़ाया गया है और जातिगत विभाजन को बढ़ाने की कोशिश की गई है। देश कर ज्यादातर हिन्दू और हिन्दू संगठन इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे है। बीजेपी के कई नेता भी इस सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं। इस सीरीज के मेकर्स और एक्टर्स ने विवाद बढ़ता देख बिना शर्त माफी भी मांगी है लेकिन इसका विरोध कर रहे लोगों ने कहा है कि सिर्फ माफी काफी नही है। इससे संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो।
इनसब के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस वेब सीरीज के समर्थन में आवाज उठाई है जिसके वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गई है। स्वरा ने अपने ट्विटर पर लिखा, “मैं एक हिंदू हूं और तांडव के किसी भी सीन पर मैंने अपमानित नहीं महसूस किया। फिर तांडव को बैन क्यों किया जाए?” उनके इस ट्वीट के बाद तो जैसे लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया हालांकि कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया है।
डीडी न्यूज के बरिष्ट पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने स्वर के इस वयान पर बेहतरीन जवाब दिया। अशोक ने लिखा, “स्वरा भास्कर जी भारत पर आक्रमण करने वाले मुगल शासकों के दरबार में बहुत से दरबारी हिन्दू थे और उनकी भावनायें भी आपकी तरह कभी आहत नहीं होतीं थीं, तब भी नहीं जब इन आक्रमणकारियों ने हिन्दू मंदिरों को तोड़ा और तब भी नहीं जब ये विदेशी हमलावर भारतीय महिलाओं की अस्मत लूटा करते थे।”
तुषार नाम के यूज़र ने लिखा, “इतने भी मॉडर्न ना बनिए कि कोई आपके धर्म का मजाक बनाए और आप उसके साथ बैठकर ताली बजाए,जब धर्म ही नहीं रहेगा तो आप कहां रहेंगे…”