Home > उत्तराखण्ड > अक्षय कुमार ने ‘गोरखा’ के पोस्टर में ‘गलती’ बताने के लिए EX अधिकारी को कहा, ‘धन्यवाद’

अक्षय कुमार ने ‘गोरखा’ के पोस्टर में ‘गलती’ बताने के लिए EX अधिकारी को कहा, ‘धन्यवाद’

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  इस साल अपनी कई फिल्मों को लेकर छाए हुए हैं।। इस बीच उन्होंने विजयदशमी (Vijayadashmi) के शुभ अवसर  शुक्रवार को पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोरखा’ (Gorkha) का पहला पोस्टर शेयर किया है, लेकिन फिल्म के पोस्टर में एक गलती हो गई। इस गलती पर ध्यान गोरखा के एक्स अधिकारी का गया। इस फिल्म में वह मेजर जनरल इयान कार्डोजो (Major General Ian Cardozo) की भूमिका निभाने वाले हैं।  शनिवार को एक्शन हीरो ने एक्स गोरखा अधिकारी को ‘गोरखा’ के पोस्टर में गलती बताने के लिए धन्यवाद कहा है।

फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार गोरखा जवान के तौर पर नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को पोस्टर सोशल मीडिया पर छाया रहा, लेकिन इस पोस्टर में एक गलती निकाली है, उन्होंने ट्विट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार को धन्यवाद देते हुए लिखा है, डियर अक्षय कुमार जी , एक पूर्व गोरखा अधिकारी होने के नाते, मैं यह फिल्म बनाने के लिए आपका धन्यवाद करता हूं।  डिटेल मायने रखते हैं, इसलिए खुकरी को ठीक तरह से दिखाएं। धारदार हिस्सा, दूसरी तरफ होना चाहिए। यह तलवार नहीं है। खुकरी ब्लेड के अंदर के हिस्से से स्ट्राइक करती है। इस दौरान गोरखा राइफल्स रेजिमेंट के पूर्व अधिकारी मेजर माणिक एम जॉली ने खुकरी की फोटो भी शेयर की है।

https://twitter.com/Manik_M_Jolly/status/1449274197457309698?t=ZHAS11SXMPxa8NPpPzZ02A&s=19

अक्षय कुमार ने भी किया धन्यवाद

अक्षय कुमार ने भी  ट्वीट पर भी जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। एक्टर ने लिखा, “प्रिय मेजर जॉली, इस तरफ प्वाइंट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। फिल्म बनाते समय हम बहुत सावधानी बरतेंगे। मुझे गोरखा बनाने पर बहुत गर्व और सम्मान है। इस फिल्म को वास्तविकता के सबसे करीब लाने के किसी भी सुझाव की सबसे अधिक सराहना की जाएगी। फिल्म में मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन को दिखाया जाएगा।“

यह फिल्म महान वार हीरो मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित है। फिल्म ‘गोरखा’ का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान करेंगे।  मेजर जनरल इयान कार्डोजो पूर्व भारतीय सेना अधिकारी हैं। जो भारतीय सेना में बटालियन और ब्रिगेड की कमान संभालने वाले युद्ध-दिव्यांग अधिकारी बने थे। 1984 में जब उन्हें ब्रिगेडियर के प्रमोशन देकर ब्रिगेडियर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तो उस दौरान उनका एक पैर लकड़ी था। बता दें यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है।