न्यूज़ नेशन के एंकर दीपक चौरसिया अपने एक लाइव शो के दौरान लड़खड़ाती आवाज में उटपटांग बोलते नजर आए। जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे एंकर ने उन्हें एक बार जर्नलिस्ट्स तक कह दिया। इस वीडियो को उनकी न्यूज़ चैनल के द्वारा यूट्यूब पर अपलोड भी नहीं किया गया। उनके लाइव शो के दौरान के इस हाव – भाव को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दीपक चौरसिया के इस वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए ABP न्यूज़ के पूर्व एंकर अभिसार शर्मा ने लिखा, “चरसिया….”
क्योंकि पत्रकारिता का ‘दीपक’ तो बहुत पहले बुझ गया है ।
अभिसार ने यूट्यूब का वीडियो ट्वीट कर लिखा, देखिये। वो गोदी मीडिया एंकर जिसने दारू के नशे में स्वर्गीय जनरल रावत और Brigadier Lidder का अपमान किया। ये एंकर बदतमीज़ी की तमाम हदें पार कर चुके हैं ।
उन्होंने एक और ट्वीट किया और न्यूज़ चैनल द्वारा एक्शन न लिए जहर की बात कही, अभिसार ने लिखा- “सुना है “शराबी” एंकर के चैनल ने कायक्रम के Producer और पीसीआर प्रोड्यूसर दोनों को निलंबित कर दिया है। और बेवड़ा श्री पर कोई कार्रवाही नहीं ? ये सज्जन तो पहले भी “मदिरामय” होकर दफ्तर आते रहे हैं। फिर भी कोई एक्शन नहीं ?”
प्रशांत शुक्ला (@journoPrsant) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं ये दीपक चौरसिया हैं और ये सेंस में नहीं हैं। जुबान और शब्दों का तालमेल नहीं बना पा रहे, यहां तक कायदे से बैठ भी नहीं पा रहे थे। बिपिन रावत की जगह वीके सिंह को श्रद्धांजलि दे डाली। विनोद कापड़ी ने कमेंट किया कि फर्जी राष्ट्रवाद का नशा जब नसों में दौड़ता है तो जुबान ऐसे ही लड़खड़ाती है और असली चेहरा बेनकाब होता है। टेलीविजन में लाइव ये हरकत तो अस्वीकार्य है ही, पर जब भारतीय सशस्त्र सेनाओं के 13 जांबाजों को श्रद्धांजलि दी जा रही हो तब ये हरकत अक्षम्य अपराध है।