विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर ‘लाइगर’ ने अच्छी शुरुआत के बाद धड़ाम से नीचे आ गिरी है। मिले-जुले रिव्यू के बाद उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे दिन पहले से ज्यादा कमाई करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रिपोर्ट की माने तो लाइगर अपने दूसरे दिन 50 प्रतिशत और नीचे गिर गई है।
पहले दिन की कमाई की बात करे तो विजय देवरकोंडा स्टारर इस फिल्म को 33 करोड़ से ज्यादा की धमाकेदार ओपनिंग मिली थी। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की बात करें तो फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को करीब 16 करोड़ का बिज़नस किया है। वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो और बुरा हाल हुआ है। जर्नलिस्ट हिमेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि ‘लाइगर’ ने साउथ सिनेमा में पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया था। लेकिन दूसरे दिन ये फिल्म 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई।
लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे लिखा और डायरेक्ट पुरी जगन्नाथ ने है। फिल्म में अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस हैं जिसका काम किसी को पसंद नहीं आया है। वहीं राम्या कृष्णा, रोनित रॉय जैसे एक्टर्स को फिल्म की जान बताया। हालांकि, सधी हुई एक्टिंग के बाद भी ये फिल्म चल नहीं पाई। ऑडियंस ने कहानी को घिसा हुआ बताया है।
फिल्म को मिल रहे नेगेटिव रिव्यू के बाद मेकर्स परेशान है। वहीं कुछ लोग करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। अब उम्मीद है ये फिल्म इस वीकेंड पर अच्छी कमाई कर पाए।