राहुल गांधी हमेशा अपने वयान को लेकर सुर्खियों में रहते है। राहुल के केरल में उत्तर भारतीयों को ऊपर दिए वयान पर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। राहुल ने तिरुवनंतपुरम में बतौर वायनाड सांसद अपने अनुभव बताए, लेकिन पूरा मामला दक्षिण बनाम उत्तर भारत हो गया। केंद्रीय मंत्रियों ने कांग्रेस नेता पर ‘अवसरवादी’ होने के साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने दक्षिणी राज्य केरल में दिए अपने भाषण से उत्तर भारतीयों का अनादर किया।
गांधी की टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें ‘एहसान फरामोश’ बताया और कहा कि इस तरह के व्यक्ति के बारे में लोकप्रिय कहावत है ‘थोथा चना बाजे घना.’ ईरानी ने पिछले आम चुनाव में गांधी को उनके पारिवारिक गढ़ माने जाने वाली अमेठी में हराया था, लेकिन वह केरल में वायनाड से जीत गए थे। वह वायनाड से भी चुनाव लड़े थे।
राहुल के वयान और अहमदाबाद में स्टेडियम का नाम नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखे जाने को लेकर news18 चैनल पर डिबेट हो रही थी जिसमे कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा “राहुल जी जैसा शेर तो पूरे हिन्दुस्तान में नही है” जिसपर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया हशने लगे, दखिये ये वीडियो।
इसी डिबेट की बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, अभी एक TV डिबेट में कांग्रेस की प्रवक्ता @SupriyaShrinate की बत्तमीजी का जवाब BJP प्रवक्ता @gauravbh नें क्या जबदस्त तरीके से दिया, बेचारी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रियाश्रीनेत बौखला कर निजी गाली गलौज पर उतर आई और एंकर की समझाइश पर बगलें झाँकने लगी?
कांग्रेस में नमूनों की कमी नहीं”
गौरव भाटिया ने इस पर टिप्पणी की और बोले, “पप्पू की पिद्दी प्रवक्ता हैं। parle G ख़िलायो ?”