Home > उत्तराखण्ड > उदित राज बोले- “भाजपाई मुझे काला तीतर बोलते हैं” BJP नेता हरि माँझी ने दिया बेहतरीन जबाब

उदित राज बोले- “भाजपाई मुझे काला तीतर बोलते हैं” BJP नेता हरि माँझी ने दिया बेहतरीन जबाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैचों में अक्सर देखने को मिला है कि ऑस्ट्रेलिया को ओर से नस्लीय टिपणियां की जाती रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हाल ही में सिडनी में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी, नस्लीय टिप्पणी करने वाले आस्ट्रेलिया के दर्शक थे, मामला तूल पकड़ने के बाद भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली से लेकर तमाम दिग्गजों ने न सिर्फ इस घटना की निंदा की बल्कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय टिप्पणी सामने आने के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि भाजपाई मुझे काला तीतर कहते हैं, सोंचो मुझकर क्या गुजरती होगी। स्वघोषित दलित नेता और कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा, “ऑस्ट्रेलिया में भारत के क्रिकेटर के ऊपर नस्लीय टिप्पड़ी से देश के बहुत लोग आहत है। BJP की IT विभाग & मनुवादी हज़ारों बार मुझे काला तीतर व क्या नही बोलते? हज़ारों वर्ष से दलित को नीच & अछूत कहकर बुलाये जाते रहे , सोचो क्या गुजरती है?”

उदित राज के इस ट्वीट के बाद बहुत से लोगो ने प्रतिक्रिया दी। बीजेपी के पूर्व सांसद और बिहार के दलित नेता हरि मांझी ने भी जबाब दिया और उनकर दलित प्रेम की बखिया उधेड़ी। हरि माँझी ने लिखा, “अच्छा ! खुद मुझे ब्लॉक किए हुए हो और दलित विक्टिम कार्ड खेलते हो । कभी राहुल गांधी के साथ बैठकर चाय पीते हुए फ़ोटो ट्वीट करो तब मालूम चलेगा कौन छुआ-छूत करता है ? भाजपा में हम सब परिवार है ।”

हालांकि उदित राज के ट्वीट से स्पष्ट होता है कि वो चाहते हैं भारतीय खिलाड़ियों पर आस्ट्रेलिया में जो नस्लीय टिप्पणी की गई उसकी निंदा न की जाय, हालाँकि स मामलें में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने माफ़ी मांगी और मामलें का संज्ञान लेते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ( आईसीसी ) ने भी आस्ट्रेलिया से रिपोर्ट मांगी है।