ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा की कालाबाजारी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में ईओयू की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में निजी अस्पताल के निदेशक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से कई ऑक्सीजन सिलेंडर और कई मेडिकल किट बरामद किए गए। बाइक और दूसरे सामान भी जब्त हुए हैं।
एडीजी ईओयू एनएच खान के मुताबिक विशेष टीम ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करनेवालों पर कार्रवाई की। डीएसपी रजनीश कुमार और भाष्कर रंजन के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान यूनिक नामक निजी अस्पताल का निदेशक डॉ. अबुल वफा को गिरफ्तार किया गया। यह अस्पताल बाइपास इलाके में स्थित है।
निदेशक कुछ लोगों के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में लिप्त था। अबूल वफा की निशानदेही पर उसके दो सहयोगी दूपेंद्र कुमार (संडा, धनरूआ) और राजू कुमार (कोचाधामन, किशनगंज) को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल दूपेंद्र पटना के कुम्हरार और राजू, पटना सिटी में रहता है। जब पुलिस ने दूपेंद्र को गिरफ्तार किया वह नशे में धुत था। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कराया गया है।
50 हजार में बेचते थे एक ऑक्सीजन सिलेंडर
ईओयू के मुताबिक अबुल वफा अपने सहयोगियों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में लिप्त था। एक ऑक्सीजन सिलेंडर की एवज में ये 50 हजार रुपए लेते थे। ईओयू के छापेमारी के दौरान 8 बड़े और 2 छोटे सिलेंडर बरामद किए। इसके अलावा कुछ मेडिकल किट और रेगुलेटर भी बरामद हुआ है। कालाबाजारी से जुड़े इस मामले की प्राथमिकी शास्त्रीनगर थाना में दर्ज की गई है।
अबूल वफा के पिता जिला पार्षद
ईओयू के मुताबिक कालाबाजारी में गिरफ्तार अबुल वफा के पिता मो. लाल बाबू मुजफ्फरपुर के कटरा-42 के जिला पार्षद हैं। अबुल वफा के खिलाफ मुजफ्फपुर में पहले से एक मामला दर्ज है।
Input: Hindustan