Thursday, April 10, 2025
Home > राजनीति > किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल बने कवि, अपनी कविता में लिखा- वॉटर गन की बौछार हो या गीदड़ भभकी..

किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल बने कवि, अपनी कविता में लिखा- वॉटर गन की बौछार हो या गीदड़ भभकी..

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वह लगातार अपने ट्विटर हैंडल से केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं. साथ ही किसानों को अपना समर्थन भी दे रहे हैं. राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर से ट्वीट किया है.

किसानों का समर्थन करते हुए उन्होंने लिखा कि वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, वॉटर गन की बौछार हो या गीदड़ भभकी हज़ार हो. तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं. वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1343049103471624194?s=19

दरअसल यह मूल कविता द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा लिखी गई है, जिसका शीर्षक है- वीर तुम बढ़े चलो. राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के समर्थन में लिखते हुए कविता के मूल रूप को बदल दिया है.

इससे पहले शनिवार को किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो कैप्शन में लिखा- मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा. राहुल गांधी ने गुरुवार को गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी जैसे अन्य पार्टी नेताओं के साथ कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.

इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जबतक कानून वापस नहीं होगा तबतक कोई वापस नहीं जाएगा.

Source: Aaj Tak