भाजपा नेता कपिल मिश्रा मंगलवार ( 16 फरवरी, 2021 ) को दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित दिवंगत रिंकू शर्मा के घर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने रिंकू के परिवार को एक करोड़ रूपये की राशि सौंपी, कपिल मिश्रा ने यह पैसे ऑनलाइन कैम्पेनिंग करके जुटाए थे…कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, मंगोलपुरी में रिंकु शर्मा जी के परिवार से मुलाकात की, दुनिया भर से 9000 से ज्यादा लोगो की संवेदनाओं और आक्रोश के रूप में हम मिलकर परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दे रहे हैं.
रिंकू शर्मा के परिवार से मुलाकात करने के बाद कपिल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, रिंकू शर्मा जी की हत्या आतंकी घटना है, कुछ लोग जानबूझकर राम, मन्दिर, जय श्री राम के खिलाफ नफरत भर रहे हैं। .हम मिलकर परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता दे रहे हैं..कपिल मिश्रा ने कहा कि रिंकू शर्मा के मर्डर को साधारण आपराधिक घटना नहीं माना जा सकता। ये आतंकी घटना है, कपिल ने आगे कहा, रिंकू शर्मा को मारने वालो को तो फांसी होनी ही चाहिए लेकिन मारने वालों के पीछे वो कौन लोग थे, जिन्होनें इनके मन में जहर भरा, नफरत भरी कि कोई राम मंदिर का चंदा मांगने आये तो उसे निशाना बनाकर मारा जाय. नफरत भरने वाले मास्टरमाईंडो को पकड़ा जाना जरुरी है।
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर 1 रुपये शौपे जाने की जानकारी दी, उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मंगोलपुरी में रिंकु शर्मा जी के परिवार के साथ दुनिया भर से 9000 से ज्यादा लोगो की संवेदनाओं और आक्रोश के रूप में हम मिलकर परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दे रहे हैं”
आपको बता दें कि बुधवार ( 10 फरवरी, 2021 ) को दिल्ली के मंगोलपुरी में घर में घुसकर दरिंदों ने 26 वर्षीय रिंकू शर्मा की चाक़ू घोंपकर ह्त्या कर दी, रिंकू बजरंग दल का कार्यकर्ता भी थे, वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान में सक्रिय थे। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहम्मद इस्लाम, दानिश नसीरुद्दीन, दिलशान, दिलशाद, इस्लाम और ताजुद्दीन के तौर पर हुई है। वारदात के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। रिंकू का कसूर सिर्फ इतना था कि वो धार्मिक व्यक्ति थे।