Home > उत्तराखण्ड > कल तक बतौर TMC प्रवक्ता न्यूज डीबेट में लिया हिस्सा, आज हो गये BJP में शामिल, कपिल मिश्रा ने कुछ यू किया स्वागत

कल तक बतौर TMC प्रवक्ता न्यूज डीबेट में लिया हिस्सा, आज हो गये BJP में शामिल, कपिल मिश्रा ने कुछ यू किया स्वागत

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को एक और बड़ा झटका लगा है। आसनसोल के पूर्व मेयर और पंडेश्वर से टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी बीजेपी में शामिल हो गए। मंगलवार को श्रीरामपुर हुगली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में जितेंद्र तिवारी ने बीजेपी का दामन थामा। इस दौरान दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया। जितेंद्र तिवारी टीएमसी के तेज-तर्रार प्रवक्ताओं में शामिल थे।

जितेंद्र तिवारी का अचानक BJP में शामिल होना लोगों को कुछ अटपटा से लग रहा है और लोग उनके 1 दिन पहले तक के वीडियो को पोस्ट करके खूब मजे ले रहे है। इसके पीछे की वजह है एक दिन पहले तक जितेंद्र तिवारी का बतौर TMC प्रवक्ता न्यूज़ चैनल के डिबेट में शामिल होना और पार्टी के साथ साथ ममता बनर्जी सरकार का पक्ष रखना। बात दे, न्यूज़ चैनल के शो में तिवारी BJP पर काफी हमलावर रुख अख्तियार करते थे।

तिवारी के भाप में शामिल होने पर BJP नेता कपिल मिश्रा ने भी मजकिया अंदाज में उनका स्वागत किया। उन्होंने अपना और जितेंद्र तिवारी के न्यूज़ डिबेट का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “हा हा.. एक्चुअली इट हैपेन्ड, वेलकम टू BJP” इस वीडियो में आप देख सकते है कपिल मिश्रा ने तिवारी से कहा था कि TMC नेताओं के ऊपर बोलने में भी अच्छा नही लगता है पता नही कल कौन BJP जॉइन कर ले।

गौरतलब हो, तिवारी ने पिछले साल 2020 में तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी लेकिन भाजपा द्वारा पिछले साल दिसंबर में उन्हें पार्टी में शामिल करने से मना कर दिया था। भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं राज्य के विकास के लिए काम करना चाहता हूं। तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए काम करना संभव नहीं था।’’