ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिशा रवि को गिरफ्तार किया है। वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिशा की गिरफ्तारी का विरोध किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ’21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला है। हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है।’

वहीं बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने केजरीवाल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि, उम्र छोटी हो या बड़ी एक अपराधी, अपराधी ही रहता है। अपने ट्वीट में भाटिया ने आंतकी कसाब का उदाहरण देते हुए लिखा, ‘एक अपराधी एक अपराधी ही होता है, उम्र और लिंग अनावश्यक है अगर वो जुवेनाइल नहीं है तो। आपकी जानकारी के लिए कसाब 21 साल का था जब उसने मुंबई पर हमला किया था। ‘किसानों’ का समर्थन करना अपराध नहीं है, लेकिन भारत के खिलाफ साजिश करना और दूसरों को उकसाना निश्चित रूप से अपराध है।’ बता दें, केजरीवाल से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी दिशा का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। प्रियंका ने दिशा की जल्द रिहाई की मांग की है।

इसके साथ ही गौरव भाटिया ने दिशा रवि से संबंधित एक और ट्वीट किया और लिखा, “सच्चाई – #दिशा_रवि अभियुक्त
देश में दंगा करवाने वाली “अराजकता की स्कूल किट” को फैलाया और भयावह बनाया स्वीकारा भी। विपक्ष – एक भोली भाली पनीर खाने वाली, जानवरों से प्यार करने वाली
21 साल की परिवार का पोषण करने वाली निर्दोष भारतीय।
दामाद भी उतर आया बचाव में

DishaRavi”

गौरलतब है कि बेंगलुरु में दिल्ली पुलिस द्वारा दिशा को गिरफ्तार किया गया था। वहीं रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा दिशा को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फ्राइडे फ़ॉर फ्यूचर (FFF) की सह-संस्थापक दिशा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरू से सोशल मीडिया पर किसानों के विरोध से संबंधित ‘टूलकिट’ मामले में गिरफ्तार किया है। दिशा के मोबाइल डेटा को साइबर सेल यूनिट खंगालने में लगी है। दिशा के मोबाइल से ही ये खुलासा होगा कि वो टूल किट को लेकर किन-किन लोगों से संपर्क में थी। पूछताछ में दिशा रवि ने बताया था कि उसने अपने मोबाइल फोन का डेटा डिलीट कर दिया था।