Home > उत्तराखण्ड > Covid-19 वैक्सीनेशन में हुई बड़ी लापरवाही, कोरोना की जगह लगाया कुत्ता काटने का वैक्सीन

Covid-19 वैक्सीनेशन में हुई बड़ी लापरवाही, कोरोना की जगह लगाया कुत्ता काटने का वैक्सीन

कोरोना वायरस महामारी की नई लहर देश में फिर से तेजी से पैर पसार रही है और हर किसी को इससे बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान भी जोर-शोर से चला रखा है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में भी टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है जिसमें कुछ जगह लापरवाही भी देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश में एक बुजुर्ग महिला को कोरोना की जगह कुत्ता काटने के टिका लगाने का मामला सामने आया है।

मामला उत्तरप्रदेश के शामली का है जहां एक बुजुर्ग महिला अनारकली वैक्सीन लगवाने पहुंची थी। 72 साल की अनारकली कहती हैं कि उन्हें कोरोना के टीके के बजाए कुत्ता काटने का टीका ( anti rabies) लगा दिया। पता यूं चला कि जब इन्होंने टीका लगाने वाले से कहा कि आधार का नंबर नोट कर लें तो उन्होंने कहा कि कुत्ते के टीके में आधार की ज़रूरत नहीं है। इस तरह से लापरवाही का मामला सामने आने बाद जांच बिठाई गयी है।

इससे पहले भी उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी। खबरों के मुताबिक कानपुर देहात में कमेलश देवी नाम की महिला को नर्स ने दो बार वैक्सीन दे दीया था। कमलेश देवी का कहना था कि नर्स फोन पर बात करने में व्यस्त थी उसी दौरान उसने ऐसा किया। हालांकि कमलेश की सेहत पर इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही हुआ था केवल उनकी बाहों में हल्की सूजन आ गयी थी। इस मामले में भी डीएम ने जांच के आदेश दिए थे।

देश मे बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बृहस्पतिवार को दिल्ली के एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीका लेने के लिए पात्र सभी लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी।