इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे तनाव और रॉकेट हमलों के बीच नोरा फतेही ने अपनी चिंता व्यक्त की है कि कैसे फिलिस्तीन के लोग प्रताड़ित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी यह चुनने का अधिकार नहीं है कि किसका मानवाधिकार दूसरों की तुलना में ज्‍यादा महत्वपूर्ण है।

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस और मशहूर डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। अब उन्‍होंने फिलिस्तीन पर हमलों के खिलाफ आवाज उठाई है और इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के तनाव ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और अब सोशल मीडिया पर कई दिल दहलाने वाले वीडियो और तस्वीरे वायरल हो रहे हैं।

नोरा ने पोस्ट में लिखा, ‘एलजीबीटी, नस्लीय समानता, महिलाओं के अधिकारों की वकालत और भ्रष्ट व अपमानजनक शासनों पर चोट की निंदा करने वाले लोग फिलिस्तीनी उत्पीड़न की अनदेखी कैसे कर सकते हैं। आप चुन नहीं सकते कि किन के मानवाधिकार ज्यादा मायने रखते है।’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘फिलिस्तीनियों को एकजुटता के साथ खड़े होना चाहिए क्योंकि रमजान के एक पाक महिने में दुनियाभर में फैली महामारी भी अपने चर्म पर है। इस बीच इजरायली सेना राकेट से उन पर हमला कर रही हैं। उन्हें अपने घरों से निकलने पर मजबूर कर रही है। जो बिल्कुल भी सही नहीं है। ये अमानवीय है। इसके साथ ही नोरा ने बड़े विश्व के नेताओं को फिलिस्तीनियों की मदद करने की अपील की है।’ 

बता दें, पिछले कुछ दिनों से इजरायल और फिलिस्तीन में टकराव चल रहा है और दोनों देश एक-दूसरे पर बमबारी और गोलाबारी कर रहे हैं। फिलिस्तीन का आतंकवादी समूह हमास रॉकेट हमले कर रहा है तो इजरायल चुन-चुन कर आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विजुअल्स में दोनों छोर से हवाई और रॉकेट हमले देखने को मिल रहे हैं।