नई दिल्ली: एक्ट्रेस पिया बाजपेई साउथ और लाल रंग और मिर्जा जूलियट जैसी हिंदी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकीं हैं। पिया वाजपेई उत्तरप्रदेश के इटावा से है और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है। सोशल मीडिया के जरिये वो अपने फैंस और यूजर्स से जुड़ी हुई है। पिया अपने पोस्ट पर किये गए कमेंट्स का जवाब भी देती है और उनका जवाब काफी सटीक और दमदार होता है।
सोशल मीडिया पर इनदिनों उनका एक यूजर को दिया गया जवाब काफी सुर्खियों में है। दरअसल पिया वाजपेई ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि “इटावा के क्या हाल चाल है” जिसपर बहुत से लोगो ने प्रतिक्रिया दी और उनसे रूबरू हुए। लेकिन कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने का भी कोशिश किया जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया।
पिया के इस टीवीट पर फरहान उस्मानी नाम के एक यूजर ने लिखा “क्या आप भी BJP सपोर्टर हो” फेह के इस प्रश्न का जवाब पिया ने बहुत ही मजेदार तरीके से दिया जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिया ने जवाब देते हुए लिखा “क्यों पूछ रहे हो ? व्याह करना है तुमको”
पिया वाजपेई इनदिनों पिंक फेम अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। कोलकाता में फिल्म ‘लॉस्ट’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में पिया के साथ एक्टर राहुल खन्ना और तुषार पांडे के साथ नजर आएंगे। फिल्म को लेकर पिया काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय से लॉस्ट जैसी फिल्म करने की सोच रही थी, इसमें एक अद्भुत कहानी और एक अच्छा सेट अप है। मैंने अपनी पिछली फिल्मों में बहुत सी नई चीजें करने की कोशिश की थी लेकिन यह वह फिल्म थी जिसे करने का मेरा मन करता है। ”