देहरादून : पीएम मोदी के सात अक्तूबर को ऋषिकेश दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पीएम मोदी के संभावित दौरे का प्रारंभिक कार्यक्रम शासन को मिल गया है। कार्यक्रम के तहत पीएम सात अक्तूबर को दोपहर ऋषिकेश आएंगे, इस दौरान वो करीब दो घंटे ऋषिकेश में बिता सकते हैं। जानकारी के अनुसार, अक्टूबर को ही पीएम मोदी संवैधानिक पद पर 20 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. इसी मौके पर पीएम उत्तराखंड में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे।
पहले समझा जा रहा था कि मोदी एम्स में लोकापर्ण कार्यक्रम के अलावा, केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने केदारनाथ भी जा सकते हैं। लेकिन प्रारंभिक कार्यक्रम में सिर्फ ऋषिकेश का ही उल्लेख किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी काे उत्तराखंड से विशेष लगाव है। वह प्रदेश की धरती पर आ रहे हैं, उनका देवभूमि उत्तराखंड आना हमारे लिए खुशी का क्षण है, जिसकी हम प्रतिक्षा कर रहे हैं।