बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव के दिन करीब आ रहे है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। TMC और बीजेपी दोनों पार्टियों के दिग्गज चुनाव प्रचार में कोई कसर बाकी नही छोड़ना चाहते। अगर BJP की बात करे तो इस पार्टी ने पिछले कुछ सालों में अगर किसी राज्य पर सबसे ज्यादा फोकस किया है तो वो है पश्चिम बंगाल।
साल 2011 से बंगाल ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सत्तारूढ़ है। 10 साल पहले ममता ने लेफ्ट पार्टियों के शासन को उखाड़ फेंका था। लेकिन अब हालात बदल रहे है क्योंकि बीजेपी ने जिस तरह 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट के वोट शेयर में सेंध लगाई थी, उससे पार्टी का उत्साह काफी बढ़ा है और TMC की चिंता बढ़ाई है। हालिया सर्वे भी बंगाल में बीजेपी के मजबूत होने की तस्दीक करते हैं।
नेशनल मीडिया के साथ-साथ छेत्रीय न्यूज़ चैनल भी बंगाल में काफी सक्रिय है और ग्राउंड लेवल पर अच्छी पैठ रखते है। ऐसा ही एक बांग्ला न्यूज चैनल है “प्रिय बंधु” जो हाल ही में बंगाल चुनाव को लेकर ओपनियन पोल जारी किया है। प्रिय बंधु चने की ओर से जारी इस ओपिनियन पल में BJP को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखया गया है। जनवरी 2021 की ताजा पोल के मुताबिक बीजेपी को 160 सीटें मिलेगी जबकि TMC को 73 सीटें।
क्या कहता है ABP न्यूज़ का ओपिनियन पोल
जनवरी में ABP न्यूज़ C वोटर का ओपिनियन पोल आया था जिसमे BJP काफी अच्छी स्थिति में थी। इसके बाद 15 फरवरी को ABP न्यूज ने पश्चिम बंगाल का ओपिनियन पोल जारी किया है। हालांकि इस सर्वे में भी TMC अपने दम पर बहुमत पाती दिख रही है। इस ओपिनियन पोल में TMC को 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। बीजेपी को दूसरे नंबर पर दिखाया गया है और 117 सीटें मिलेंगी।