Home > उत्तराखण्ड > रॉबर्ट वाड्रा की रिपोर्टिंग करते साइकल से गिरी AajTak की रिपोर्टर मौसमी सिंह, अशोक श्रीवास्तव बोले- ये नई पत्रकारिता है…

रॉबर्ट वाड्रा की रिपोर्टिंग करते साइकल से गिरी AajTak की रिपोर्टर मौसमी सिंह, अशोक श्रीवास्तव बोले- ये नई पत्रकारिता है…

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं पेट्रोल पंप की आरती उतारी जा रही है तो कहीं पेट्रोल के लिए लोन मेला लग रहा है। इस बीच रॉबर्ट वाड्रा की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो साइकल चलाते दिख रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा साइकल से दफ्तर जाते नजर आ रहे हैं। साइकल से दफ्तर जा रहे रॉबर्ट वाड्रा से आजतक संवाददाता मौसमी सिंह ने साइकल चलाते हुए बात करने की कोशिश की लेकिंग वो सवाल पूछते पूछते साइकल से गिर गई।

मौसमी सिंह की साइकल वाली रिपोर्टिंग को लेकर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। वही आजतक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टरों द्वारा कभी बुलेट, कभी ट्रैक्टर तो कभी साइकल से रिपोर्टिंग करने पर सवाल खड़े कर रहे है।

दूरदर्शन न्यूज़ के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने मौसमी सिंह की साइकल वाली वीडियो शेयर करके ट्विटर पर लिखा, “कभी टैक्टर पर, कभी साईकिल पर ये नई पत्रकारिता है…कुछ समय पहले रिपब्लिक टीवी इसमें लीड कर रहा था…आज “आज तक” मास्टर हो गया है l
पर मेरे वो सभी पत्रकार मित्र पता नहीं कहाँ खो गये जो उस समय रिपब्लिक को रिपोर्टिंग का पाठ पढ़ा रहे थे ?”

गौरतलब हो, रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी AC गाड़ी से निकलकर बाहर देखना चाहिए, लोग किस तरह परेशान हैं यह देखकर शायद वो पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करें। वाड्रा ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री (PM Modi) ने हर काम के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराकर अपना पल्ला झाड़ा है।