Home > उत्तराखण्ड > उत्तरप्रदेश: पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की हालत नाजुक, ऑक्सिजन सपॉर्ट पर

उत्तरप्रदेश: पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की हालत नाजुक, ऑक्सिजन सपॉर्ट पर

कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की हालत नाजुक बनी हुई है। मेदांता की तरफ से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आजम की हालत अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

रामपुर से सांसद आजम सीतापुर जेल में बंद थे। हालत खराब होने पर 9 मई को उन्हें लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आजम के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने के बाद उन्हें आईसीयू में 3 से 5 लीटर ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया है। आजम खान की हालत ठीक होने के बाद कुछ दिन पहले उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। लेकिन हालत बिगड़ने पर दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

बेटे अब्दुल्ला की रिपोर्ट निगेटिव
डॉक्‍टरों के अनुसार पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है। Covid रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

72 वर्षीय आजम पिछले 15 महीनों से सीतापुर की जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे सहित कई अन्य आरोप लगे हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर भी फर्जी प्रमाणपत्र जैसे आरोप हैं। दोनों जेल में बंद थे। बीते दिनों आजम के साथ ही सीतापुर जेल में बंद 13 कैदी संक्रमित हो गए थे। हालत बिगड़ने पर आजम को लखनऊ लाया गया।

Input: Navbharat Times