किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आंदोलनजीवी’ वाले बयान पर सियासी घमासान मच गया है। विपक्ष के तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री के इस बयान की आलोचना की है। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने भी पीएम के इस बयान पर कटाक्ष किया है। राउत ने किसान नेता राकेश टिकैत के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, ‘गर्व से कहो हम आंदोलनजीवी हैं।’ उन्होंने आगे लिखा- जय जवान-जय किसान…।

राकेश टिकैत संग संजय राउत की इस तस्वीर को देख कर तमाम यूजर्स भी प्रतिक्रिया देने लगे। एक यूजर ने लिखा-आप आंदोलनजीवी के साथ साथ परजीवी (Parasite) भी हो। भाजपा की वजह से कुल 56 सीटें जीते, वरना शिव सेना का निर्जीव होना तय था। प्रदीप नाम के शख्स ने लिखा, ‘नौटंकीबाज…आंदोलनजीवी जमात।’ दुर्गेश गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- ‘पानी से पानी मिले मिले, कीच से कीच…ज्ञानी को ज्ञानी मिले मिले नी.. से नी..।

पदमजा नाम की एक यूजर ने लिखा, “आप आंदोलनजीवि के साथ साथ परजिवि भी -Parasite हो |
भाजपा कि पुण्याईसे कुल ५६ सीटे जिते वरना शिव सेना का निर्जिव होना तय था !”

चिराग नाम के यूजर ने लिखा- अगर अब कोई “देशभक्त” देश के पक्ष में ट्वीट करेगा तो “महाराष्ट्र सरकार” उसकी जांच करवाएगी। गज़ब है। अब देश की एकता के बारे में ट्वीट करने पर भी पूछताछ होगी। वाह रे महाराष्ट्र सरकार..।

विकास सोनी ने तो इमोशनल जबाब दिया लिखा, “जो शिवसेना के गाने बार-बार बजाकर नाचते थे सत्ताधारियो दफ्तर के सामने, एक अलग ही विश्वास भरा होता था रगो में, शिवसेना को मतदान के लिए १८ साल पूरा होने का इंतजार कर बैठे थे, पहला मत शिवसेना को डालने कि जिज्ञासा जो थी,
आज बाला साहेब ठाकरे के शिवसेना की ये हालत देखकर दुख होता है।
?

एक यूजर ने सवाल किय़ा- थाली में छेद वाली जया बच्चन कहां हैं?? मिया खलीफा जैसी विदेशी सेलेब्स के खिलाफ अजय देवगन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, नाना पाटेकर, सन्नी देओल, लता मंगेशकर का बयान तो आ चुका। खान गैंग तो दाऊद की मंडली है ही, लेकिन अपने आपको महानायक कहने वाले और जया बच्चन क्यों मौन हैं?