बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) को 28 मार्च को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री (Padma Shri) से सम्मानित किया गया। बता दें सिंगर अब तक 10 से अधिक भाषाओं में 4,000 से अधिक गानों को अपनी आवाज दी है। बॉलीवुड में उनकी ये दिल दीवाना, कल हो ना हो, साथिया जैसे कई फिल्में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
इस अवसर पर 48 वर्षीय गायक ने कहा कि यह एक खास दिन है और पद्म श्री से सम्मानित होने के बाद उन्होंने अपनी मां को याद किया। मौके पर सोनू निगम ने कहा “मुझे एक योग्य उम्मीदवार के रूप में सोचने और मुझे पद्म श्री से सम्मानित करने के लिए मैं भारत सरकार का आभारी हूं। उन सभी को मेरा दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे चुना और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए मेरा नाम सुझाया। मैं अपने मां शोभा निगम और मेरे पिता अगम कुमार निगम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वास्तव में, मैं यह पुरस्कार अपनी मां को समर्पित करना चाहता हूं। अगर वह आज यहां होती, तो वह बहुत रोती “।
सोनू निगम को पद्धश्री पुरस्कार मिलने से तथाकथित सेक्युलर गैंग के बीच मातम पसरा हुआ है और वो सोनू निगम को मिले इस सम्मान को बीजेपी और मोदी के गुणगान करने से जोड़कर देख रहे है। ऑल्ट न्यूज़ के को फाउंडर मोहम्मद जुबेर ने सोनू की एक पुरानी वीडियो ट्वीट कर लिखा ‘मास्टर स्ट्रॉक’
जुबेर के इस ट्वीट के जबाब एक यूजर ने बखूबी दिया, लिखा “हर चीज को राजनीति से जोड़ना उचित नही है
मुझे लगता है ये डिजर्व करते है ये अवार्ड
मगर राजनीति से जोड़ कर लिखना ही है तो वो भी लिख देते आप की मुसलमानों के प्रति औऱ अजान की वजह से दिक्कत बताने पर सोनू निगम को मिला ये अवार्ड”
गौरतलब हो, सोनू निगम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने 90 के दशक से अब तक कई सुपरहिट गाने गाए हैं। बता दें टी-सीरीज के एल्बम ‘रफी की यादें’ से उन्होंने अपने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी। इसके बाद सनम बेवफा का उनका गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने’ काफी हिट हुआ जिससे वह रातोंरात स्टार हो गए। इसके बाद वे अब तक कई फिल्मी गानों में अपनी आवाज दे कर लोगों के दिलों में राज करते हैं।