पत्रकार रोहिणी सिंह और रुबिका लियाकत के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग अब अलग ही लेवल पर जाती हुई नजर आ रही है। एक तरफ रोहिणी के समर्थन में “द वायर” की पत्रकार अरफा खानम ने ट्वीट किया और रुबिका पर सवाल खड़े किए तो वही दूसरी तरफ से रुबिका लियाकत के समर्थन में DD नयहज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव और सुशांत सिंह जैसे मशहूर पत्रकार खड़े हुए है। आपको बता दे यह सिलसिला भारत बंद को लेकर किया गया रुबिका लियाकत की एक रिपोर्ट से शुरु हुआ था। इस रिपोर्ट में समाजवादी पार्टी पर सवाल उठाए गए थे।
गौरतलब हो रुबिका लियाकत और रोहिणी सिंह के ट्विटर वॉर के बीच The Wire की पत्रकार अरफा खानम शेरवानी भी कूद पड़ी है और रोहिणी का पक्ष लेते हुए रुबिका लियाकत पर निशाना साधते हुए लिखा “रोहिणी, लगे हाथों ये भी पूछ लीजिये कि ये ‘टॉनिक कौन सा लेती हैं’। चाटुकारिता से थकती क्यों नहीं आख़िर ?”
अरफा के इस ट्वीट पर एक बार फिर रुबिका लियाकत ने जबाब दिया और आड़े हांथो लिया। उन्होंने लिखा, “लगे हाथ आपको भी जवाब दे ही देते हैं…क्या हुआ! victim card खेलते-खेलते ‘थकान’ हो गई है कि अपना सवाल किसी और के कंधे पर रख रही हैं।
मैं थकती इसलिए नहीं क्योंकि दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद का ‘टॉनिक’ रोज़ लेती हूँ… अफ़सोस आपको ये नसीब न हुआ…”
रुबिका लियाकत के जबाब के बाद मशहूर पत्रकार सुशांत सिन्हा और अशोक श्रीवास्तव ने भी अरफा को आड़े हाथों लिया। सुशांत सिन्हा ने अरफा खानम पर निशाना साधते हुये लिखा, “रुबिका, तुम्हारा सवाल ही गलत है। सवाल ये होना चाहिए कि बाटला हाउस एनकाउंटर के वक्त वो कौन सा धार्मिक ‘टॉनिक’ इन्होंने लिया था जिसे तात्कालिक संस्थान ने इनकी सोच की ‘थकान’ मानते हुए इन्हें रेस्ट दे दिया था।”
Logical Bharat