नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच असहमति अभी खत्म नहीं हुई है और किसान लगातार कई दिनों से सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने इस आंदोलन को कई महीनों तक जारी रखने का पूरा प्रबंध किया है। खाने – पीने की हर सुविधा का अच्छी व्यवस्था किसानों ने कर रखी है। हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुईं जिसमें आंदोलनरत किसान पिज़्ज़ा का आनंद लेते हुए दिखे।
इस तस्वीर को देख कई लोगों ने इस पर कमेंटबाजी शुरू कर दी और पिज़्ज़ा खाने के लिए किसानों की आलोचना की। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने वैसे लोगों को करारा जवाब दिया है। स्वरा ने ट्विटर पर पूछा कि क्या जो गेहूं उगाते हैं, वो इसी गेहूं से बना पिज़्ज़ा नहीं खा सकते? स्वरा ने ट्वीट किया, ‘जो गेहूं उगाते हैं वो उस गेहूं से बना पिज़्ज़ा नहीं खा सकते? जिनके पैर, एड़ियों की लकीरें उस मेहनत का प्रतीक हैं जिससे इस देश की मिट्टी उपजाऊ बनती है – वो उन पैरों का मसाज क्यों नहीं करवा सकते? कौन हैं वो लोग जो किसानों को सिर्फ लाचारी, गरीबी और मजबूरी में देखना चाहते हैं?’
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर भी अधिकतर लोगों ने यही कहा कि किसान वहां आंदोलन करने आए थे या पिकनिक मनाने। हालांकि कुछ लोगों ने स्वरा का समर्थन भी किया। प्रसून पाण्डेय ने लिखा, ‘एक किसान अपने सुविधा के अनुसार एक लग्जरियस ज़िंदगी जी सकता है लेकिन वो एक प्रोटेस्ट है न कि एक पिकनिक। कल को एक कपल खुद को किसान बताकर यहां हनीमून मनाने आए जाए तब क्या बोला जाएगा कि किसानों को बच्चा पैदा करने का हक़ है? हर चीज की सही जगह होती है।’
मिस्टर सिन्हा नाम के यूज़र ने लिखा, ‘पिज़्ज़ा खाएं, मसाज कराएं या मुजरा देखें जो करना हैं करें पर घर पर करे.. दिक्कत उनके ये सब करने से नहीं है, दिक्कत है ये सड़क पर बैठ कर करने से। उन चंद लोगों की अय्याशी से दूसरे लाखों लोगों को तकलीफ़ हो रही है उसका क्या.. सब उनकी तरह सड़कों पर अय्याशी नहीं कर सकते न?’