Bollywood में बॉयकॉट ट्रेंड ने इंडस्ट्री के नाक में दम कर रखा है। फिल्म जगत पर बायकॉट का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक रिलीज हो रही फिल्मों को बायकॉट किया जा रहा है। जिसकी वजह से फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लग चुकी है। बहुत से कलाकारों ने इस Boycott ट्रेंड का खुलकर विरोध किया है। इसी कड़ी में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ट्वीट ने भी इस ट्रेंड पर टिपण्णी की जो की अब उनको ही भारी पड़ रही है।
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बाद अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म Brahmastra भी बायकॉट ट्रेंड के निशाने पर आ गयी है। वजह है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पुराने बयान। अब बायकॉट ट्रेंड की गिरफ्त में आकर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा का बुरा हाल किसी से छुपा नहीं है। अब इसी कड़ी में अपकमिंग फिल्म Brahmastra, जो की 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी, बॉयकॉट ट्रेंड के निशाने पर है। ऐसे में कई कलाकारों ने Brahmastra को सपोर्ट भी किया। इसी बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी Brahmastra का सपोर्ट करती नज़र आयी। और सपोर्ट में ऐसा ट्वीट कर गयी जिससे वो खुद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गयी है।
दरअसल, स्वरा भास्कर ने जेम्स ऑफ बॉलीवुड नाम के पेज पर किए गए एक पोस्ट को री ट्वीट किया। ये पोस्ट रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर किया गया था। इस पोस्ट में लिखा है कि, ‘ब्रह्मास्त्र को सपोर्ट करने से अच्छा है जेम्स ऑफ बॉलीवुड को सपोर्ट करो और रणबीर कपूर के दर्शन पाओ. आप आश्वस्त रहें कि आपके पैसे फवाद खान को स्पॉन्सर करने, डेविड हेडले को हग और 26/11 के लिए हिन्दुओं को दोष देने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे’।
अब स्वरा भास्कर ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया और लिखा कि, ‘धंधो छे ! बायकॉट बॉलीवुड का प्रॉफिटेबल बिजनेस’। हालांकि स्वरा भास्कर का रिट्वीट उन्हीं पर भारी पड़ गया और लोगों ने उनको जमकर ट्रोल करना शुरू किया। एक यूजर ने लिखा, ‘फिर बुरा क्यों लग रहा है अगर फर्क नहीं पड़ता। घर बैठो और चुपचाप कलेक्शन पर ध्यान दो’। तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘स्वरा मैडम, यही अकड़ आप बॉलीवुड वालों की फिल्मों को फ्लॉप कराने के लिए काफी है’।
आपको बता दें कि इससे पहले भी स्वरा भास्कर ने आलिया भट्ट का सपोर्ट करते हुए बायकॉट ट्रेंड पर अपना बयान दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हुई। तब भी फिल्म को लेकर बहुत कुछ कहा गया, लेकिन फिर भी लोग फिल्म देखने गए और फिल्म हिट साबित हुई। एक्ट्रेस ने कहा कि बायकॉट से लोगों का बिजनेस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों का एक स्पेशल ग्रुप इस पर काम कर रहा है’।