Home > उत्तराखण्ड > शिव नरेश की जगह Nike की पोशाक पहन कुश्ती लड़ना पड़ा महंगा, पहलवान विनेश फोगाट को WFI ने किया सस्पेंड

शिव नरेश की जगह Nike की पोशाक पहन कुश्ती लड़ना पड़ा महंगा, पहलवान विनेश फोगाट को WFI ने किया सस्पेंड

नई दिल्ली:  टोक्यो ओलंपिक में विनेश फोगाट से सभी देशवासियों को गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया. वे सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर सकीं. इस बीच उन पर भारतीय कुश्ती महासंघ ने कठोर एक्शन लिया है. 

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में अभियान के दौरान अनुशासनहीनता के लिए स्टार पहलवान विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया. विनेश ने ओलंपिक में कुश्ती महासंघ द्वारा निर्धारित ड्रेस नहीं पहनी थी लेकिन उन्होंने अपनी मर्जी वाली जर्सी पहनकर कुश्ती लड़ी थी.  

विनेश को खेलों में स्वर्ण पदक का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन बेलारूस की वेनेसा ने उन्हें चित कर दिया. कोच वोलेर एकोस के साथ हंगरी में ट्रेनिंग कर रही विनेश वहां से सीधे टोक्यो पहुंची थीं, जहां उसने खेल गांव में रहने और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग करने से इनकार कर दिया था. 

बताया गया है कि उन्होंने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक शिव नरेश की पोशाक पहनने से इनकार करते हुए अपने मुकाबलों के दौरान नाइकी की पोशाक पहनीं. 

सोनम मलिक को भी जारी किया गया नोटिस
युवा पहलवान सोनम मलिक पर भी अनुशासनहीनता करने का आरोप लगा है. उन्हें भी महासंघ ने नोटिस जारी किया है. टोक्यो खेलों के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई विनेश को नोटिस का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया है. इसमें अनुशासनहीनता के तीन आरोप लगाए गए हैं.