उत्तराखंड में बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। पहाड़ों पर भारी भूस्खलन ने लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
उत्तराखंड के टिहरी जिले के तिनगढ़ में भूस्खलन ने मचाई तबाही से लोग बेघर हो गए। यहां तिनगढ़ गांव के 90 परिवार आपदा राहत शिविर में रह रहें हैं। लोगों की मांग है कि उनका जल्द से जल्द विस्थापन किया जाए।
आपदा प्रभावित तोली गांव के भी 80 परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है। वहीं सात परिवारों ने आपदा राहत शिविर में शरण लें रखी हैं।