Sunday, February 9, 2025
Home > उत्तराखण्ड > नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी, पांडवाज ने दी दमदार परफॉर्मेंस, देखिये वीडियो

नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी, पांडवाज ने दी दमदार परफॉर्मेंस, देखिये वीडियो

देहरादून: नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में पांडवाज बैंड ने धूम मचाई. अपने अंदाज में पांडवाज बैंड ने पारंपरिक परिधान में परफॉर्म कर सबका दिल जीत लिया. पांडवाज बैंड ने गढ़वाली के साथ कुमाऊंनी गाने गाये. इस दौरान फैंस क्रेजी नजर आये. पांडवाज बैंड ने एक के एक दमदार प्रस्तुति दी.

बता दें आज से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 9545 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

इस पूरे इवेंट की बात करें तो इसमें खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग हिस्सा लेंगे. उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में नेशनल गेम्स के इवेंट होंगे. इसमें देहरादून, टिहरी, ऋषिकेश, रुद्रपुर, हल्द्नानी में कई गेम्स होंगे. इन सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.