मध्यप्रदेश: कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को आइटम-जलेबी कहने पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने नराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेता की तरफ से की गई टिप्पणी महिला विरोधी और अति शर्मनाक है। कांग्रेस आलाकमान को इस बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने दलित समुदाय से उपचुनाव में कांग्रेस वोट नहीं देने की अपील की।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ रविवार को ग्वालियर जिले के डबरा दौरे पर थे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इमरती देवी को लेकर एक अमर्यादित बयान दे डाला। बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है। इतना कहते ही कमलनाथ मुस्कुरा गए, तो जनता ने भी तालियां बजाते हुए ठहाके लगाने शुरू कर दिए। कमलनाथ ने इमरती देवी को जलेबी भी कहा था।
कमलनाथ के इस बयान के बाद के बाद से ही बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है। उनके इस बयान पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सिंधिया ने भी नराजगी जताई है। सिंधिया ने वीडियो ट्वीट करते हुए लोगों से कमलनाथ को सबक सिखाने को कहा। सिंधिया ने लिखा, ”एक गरीब और मजदूर परिवार से आगे आईं दलित नेता इमरती देवी जी को आज डबरा में आइटम और जलेबी कहना अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है – ये कमलनाथ जी की मानसिकता को भी दर्शाता है। महिलाओं के साथ ही समूचे दलित समाज का अपमान करने वाले ऐसे मगरूर नेता को सबक सिखाने का समय आ गया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इसके खिलाफ आज अनसन पर है तो वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जहां एक तरफ पूरा देश नवरात्री का पावन पर्व मना रहा है, नारी शक्ति की आराधना कर रहा है, वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हमारी अनुसूचित जाति की बहन इमरती देवी जी के लिए अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इन उपचुनावों में प्रदेश की जनता उनका यह गुरुर जरूर तोड़ेगी।
Source: Zee News