उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में महिला नेता के साथ कार्यकर्ताओं की हाथापाई का मामला सामने आया है। कांग्रेस कार्यकर्ता तारा यादव ने आरोप लगाया है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है क्योंकि वह पार्टी के फैसले पर सवाल उठा रही थीं। उन्होंने मामले के संबंध में प्रियंका गांधी से भी जवाब मांगा है।

दरअसल यूपी की देवरिया सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद मणि भास्कर को टिकट दिए जाने पर एक महिला कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा काटा है। महिला उन्हें टिकट मिलने से नाराज थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कांग्रेस को खरी खोटी सुना रहे है।

मीडिया से बात करते हुए महिला ने कहा कि , ”देवरिया से पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया है जो रेपिस्ट है। मैं अपनी बात सचिन नायक से रख रही थी आपने गलत आदमी को टिकट दिया है इससे समाज के पार्टी की छबि खराब होगी आप किसी और को दे दीजिए जिसका चरित्र अच्छा हो यही बात कहते ही वहां पर मेरे साथ मार पीट की गई।”

गौरतलब है कि यूपी की 7 सीटों पर उपचुनाव होने है। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने देवरिया से मुकुन्द भस्कार मणि को उम्मीदवार बनाया है।