वैसे तो उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है, लेकिन घर पर वोट के जरिए मतदान 8 अप्रैल से शुरू होगा। इस बार घर पर वोट देने की सुविधा के लिए कुल 15966 मतदाताओं ने आवेदन किया है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने का मौका दिया है। इसी क्रम में वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में 65177 मतदाताओं में से 10390 और दिव्यांग श्रेणी में 30170 में से 5576 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान की सुविधा के लिए आवेदन किया है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च को खत्म हो गई है. उन्होंने बताया कि इस वर्ग के मतदाताओं को दो चरणों में घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा. पहला चरण 8 से 10 अप्रैल के बीच और दूसरा चरण 10 से 12 अप्रैल के बीच होगा. यदि कोई मतदाता घर पर उपलब्ध नहीं है तो तीसरा मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने इस श्रेणी के मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप भी जारी किया है, जिसमें मतदाता अपने बूथ पर मतदान के लिए डोली, व्हील चेयर, सहायक की मदद ले सकते हैं. इसी क्रम में अब तक व्हील चेयर के लिए 1524, डॉली के लिए 994 और असिस्टेंट के लिए 5910 ने आवेदन किया है। इसके अलावा दृष्टिबाधित श्रेणी के मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में भी मतपत्र प्रकाशित किये जा रहे हैं। जोगदंडे ने कहा कि इस बार सरकार ने मतदान ड्यूटी के लिए उत्तराखंड आने वाले बाहरी राज्यों के कार्मिकों को आयुष्मान में कैशलेस इलाज देने की घोषणा की है। इसके अलावा सी विजिल ऐप पर अब तक 9318 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 8930 का समाधान किया गया।