ऋषिकेश में होली के दिन अलग-अलग स्थानों पर चार युवक गंगा में डूब गए। इनमें से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक का पता नहीं चल सका। पुलिस ने तीन युवकों के शव बरामद कर लिए हैं.

पहली घटना सोमवार को तपोवन में नीम बीच के पास हुई. हरियाणा के करनाल का रहने वाला 25 साल का अक्षय दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद नीम बीच पर पहुंचा। जहां उन्होंने एक महिला को डूबते हुए देखा और उसे बचाने की कोशिश की. इस दौरान महिला तो बच गई, लेकिन खुद डूब गया. मंगलवार देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि अक्षय योगा के स्टूडेंट हैं। दूसरी घटना तपोवन के साईं घाट पर ही हुई. जहां पंजाब के भटिंडा निवासी 30 वर्षीय निखिल गंगा में बह गया. उनका शव साईंघाट से बरामद किया गया. तीसरी घटना मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गरुड़चट्टी के पास हुई। यहां ग्वाल गांव, पट्टी कफलपानी, टिहरी निवासी 37 वर्षीय सुरेंद्र नेगी गंगा में बह गए। वह ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण में लगी एक निजी कंपनी में कार्यरत था। उनका शव नीम बीच के पास बरामद किया गया. चौथी घटना मायाकुंड के पास हुई। जहां ऋषिकेश निवासी 36 वर्षीय वासुदेव की गंगा में डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया कि करनाल निवासी अक्षय की तलाश जारी है।