किराए पर कमरा लेने का झांसा देकर साइबर ठग ने दून निवासी एक व्यक्ति से 1.36 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस के मुताबिक, न्यू कैंट रोड निवासी संतोष स्वरूप सकलानी ने शिकायत में बताया कि उन्होंने अपना मकान किराए पर लेने के लिए ऑनलाइन पोस्ट किया था। दीपक पंवार नाम के व्यक्ति ने फोन पर संपर्क किया। उसने खुद को सीआईएसएफ इंस्पेक्टर बताया। उसने सकलानी से दो महीने का किराया यानी 34 हजार रुपये अपने खाते में जमा करने को कहा, जिसे वह एचआरए में दिखाएगा और 68 हजार रुपये वापस कर देगा। रकम जमा कराने के बाद आरोपी ने दोबारा 68 हजार रुपये ले लिए। बाद में उसने फोन बंद कर लिया।