होली के दिन सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सुबह टहलने निकले पूर्व सैनिक और शहर के व्यवसायी को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पैदल जा रहे दोनों बुजुर्गों की मौत हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की भी मौत हो गई।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह चार बजे तरूण शर्मा पुत्र दर्शन कुमार निवासी दमुवाढूंगा, अमित कुमार पुत्र रामकिशन निवासी रानीबाग, करन कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी दमुवाढूंगा, आशीष शर्मा। दिल्ली निवासी वासुदेव शर्मा का पुत्र एवं नई दिल्ली निवासी अशोक कुमार का पुत्र स्वयं कुमार (22)। हाल दमुवाढूंगा कार से काठगोदाम की ओर जा रहा था। नैनीताल रोड स्थित जल संस्थान के फिल्टर प्लांट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। सड़क पर पैदल जा रहे पूर्व सैनिक जगजीवन सिंह ढैला निवासी सुभाषनगर और व्यापारी पूरन चंद्र शर्मा निवासी आवास विकास चपेट में आ गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पूर्व सैनिक, व्यवसायी और बीबीए छात्र स्वामी कुमार को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.