Mumbai: नवरात्रि पर अश्लील ट्विट्स और मीम्स शेयर करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मशहूर फिल्म मेकिंग कंपनी ईरॉस नाउ/Eros Now के बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है। गुरुवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट ईरॉस नाउ’ ट्रेंड कर रहा है। नवरात्रि के धार्मिक त्यौहार का मजाक और अपमान करने को लेकर Eros Now के खिलाफ लोग भड़के हुए है। दरअसल कंपनी ने नवरात्रि को लेकर रोजाना कुछ असभ्य ट्वीट कर रहा था।
एक ट्वीट ऐसा था जिसमें एक युवती की अर्धनग्न तस्वीर के साथ सवाल पूछा गया, ‘क्या आप मेरी नवरात्रि में अपनी रात्रि शामिल करना चाहेंगे।’ जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल हो गया।
इरोज नाउ ने अपने नवरात्रि वाले पोस्ट के लिए तस्वीरों में रणवीर सिंह, सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ की छवियों का इस्तेमाल करते हुए नवरात्रि और डांडिया को लेकर मीम्स बनाये गये थे।
हालांकि, विवाद को बढ़ता देख कंपनी ने माफी मांग ली है। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद ईरॉस नाउ ने अपना नवरात्रि संदेश वाला ट्वीट गुरुवार भी सुबह डिलीट कर दिया और साथ ही एक माफीनाम भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। ईरॉस नाउ ने लिखा, ”हम हर धर्म की इज्जत करते हैं। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हमारी कोई इरादा नहीं था। हमने वो पोस्ट डिलीट कर दिए और हम माफी मांगते हैं अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई।”